कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में अग्निकांड का मामला गरमाता जा रहा है. अब इसके विरोध में होप हेल्थ क्लिनिक में पथराव किया गया है. होप हेल्थ क्लिनिक डॉ सुरेश पटेल का है. न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में डॉ सुरेश पटेल पार्टनर है. घटना के बाद से वो फरार चल रहे हैं. आरडीवीवी छात्र संगठन ने पथराव किया है. छात्र संगठन ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की.

सैलरी के साथ काली कमाई भी: MP में पटवारी 11 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, जानिए किस लिए मांगी थी घूस

छात्र नेता नीतीश सेन का कहना है कि आज 4 नंबर गेट के पास स्थित डॉ सुरेश पटेल होप हेल्थ क्लिनिक में पथराव किया है. विरोध प्रदर्शन किया गया. न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में डॉ सुरेश पटेल पार्टनर है. सीएम शिवराज से मांग है कि जैसे दूसरों पर बुलडोजर चला है, वैसे ही इनकी भी प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाई जाए. इनकी संपत्ति कुर्क किया जाए. अस्पतालों में लूट मची हुई है, आज उसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

जबलपुर के अस्पताल ने छीन ली 4 स्टाफ समेत 8 जिंदगियां: जनरेटर ब्लास्ट होने से लगी थी आग, सिंगल दरवाजे से निकल नहीं पाए लोग, CM ने कहा- दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा

मौत पर आर्थिक मदद का मरहमः न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 10 लोगों की जलकर मौत, सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख सहायता का ऐलान किया, कमलनाथ ने जताया दुख

बता दें कि जबलपुर में न्यू लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में 1 अगस्त को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते 3 स्टॉफ समेत 8 लोग मौत के गाल में समा गए. आग से अस्पताल की तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हादसे के वक्त 30 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती थे. हादसे के वक्त लाइट गोल हो गई थीं, तभी जनरेटर चालू किया गया और अचानक फट गया. इसी के चलते आग लग गई. घटना जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus