निशांत राजपूत, सिवनी। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सिवनी जिले से सामने आया है, जहां 11 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. जमीन नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी.

दरअसल बरघाट तहसील के धारना में आज जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी. घूसखोर पटवारी अनूप मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारी अनूप मिश्रा गोंडेगांव के एक किसान पूनाराम पटेल से जमीन नामांतरण करने के एवज में 11 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था.

सहकारिता विभाग में रिश्वतखोरी: 15 हजार घूस लेते निरीक्षक गिरफ्तार, री-जॉइनिंग कराने के लिए सेल्समैन से मांगे थे 50 हजार रुपए

जिसके बाद किसान ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की. शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने 11 हजार की रिश्वत लेते पटवारी अनूप मिश्रा को धारना के पटवारी कार्यालय से धर दबोचा. पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

Mob Lynching In Mp: एमपी में मॉब लिंचिंग, गौवंश तस्करी का आरोप लगाकर भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, दो घायल, अवैध रुप से ट्रक में ठूंस-ठूंसकर ले जा रहे थे गौवंश

बता दें कि इससे पहले ग्वालियर में लोकायुक्त ने उपयुक्त सहकारिता दफ्तर में दबिश देकर निरीक्षक केशव टंडन को सेल्स मैन से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. निरीक्षक ने पिछोर सोसाइटी के सेल्स मेन अल्ताफ अहमद खान को री-जॉइनिंग कराने की एवज में 50 हजार रुपए मांगे थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus