इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। एमपी में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के इटारसी में गौवंश तस्करी का आरोप लगाकर भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक में लगभग 2 दर्जन से अधिक गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। इससे लोग नाराज हो गए और तीन लोगों पर हमला कर दिया। तीनों महाराष्ट्र के अमरावती के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस मॉब लिंचिंग के आरोपों से इनकार कर रही है। पूरा मामला सिवनी मालवा तहसील के बराखड़ गांव में मंगलवार रात करीब 12.30 बजे घटी।

EOW की रेड के दौरान क्लर्क ने पिया फिनाइलः अस्पताल में भर्ती, छापे में करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा, घर में मिले 10 लाख कैश और जेवरात, कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले

घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामला संवेदनशील होने के कारण डीआईजी, नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह (Narmadapuram SP Gurkaran Singh), नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार (Narmadapuram Collector Neeraj Kumar) भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

रानी शर्मा सुसाइड मामलाः संविदा कर्मचारी महासंघ ने सामान्य प्रशासन विभाग को लिखा पत्र, कहा- वर्क लोड के चलते रानी ने की आत्महत्या, एक कर्मचारी पर 4-4 टेबल का बोझ, सेवा से बर्खास्त करने की मिलती है धमकी

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के अमरावती से एक ट्रक गोवंश लेकर जा रहा था। देर रात 12.30 बजे सिवनी मालवा के आगे एक गांव के पास 10-15 लोगों ने रात करीब एक बजे ट्रक को रुकवाया। ट्रक में लगभग 2 दर्जन से अधिक गौवंश ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। इससे लोग नाराज हो गए। उसमें सवार तीन लोगों के साथ मारपीट की। लोगों को शक था कि ये लोग गौतस्करी कर रहे हैं। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान एक की देर रात मौत हो गई। दो अन्य घायलों का इलाज नर्मदापुरम जिला अस्पताल में किया जा रहा है। 

MP में इंटीरियर डिजाइनर महिला की पिटाई: घर में घुसकर इंजीनियर और दोस्त ने की तोड़फोड़, ब्याज के पैसे को लेकर हुआ था विवाद, FIR दर्ज

हत्या और अवैध गौवंश का मामला दर्ज किया गया

नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि रात करीब 12.30 की घटना है। तीन लोग ट्रक में अवैध रूप से गौवंश लेकर जा रहा थे। सभी अमरावती, महाराष्ट्र के निवासी थे। तीनों से 10 से 12 लोगों ने मारपीट की। इलाज के दौरान एक की मौत हुई है। इस मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही अवैध गौवंश का मामला भी दर्ज किया गया है।

चाचा ससुर ने बहू से रेप कियाः जान से मारने की धमकी देकर मुंह दबाकर किया दुष्कर्म, इधर पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स करने पर पति सहित 9 लोगों पर FIR दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus