दिल्ली. राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. येदियुरप्पा कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. यह तीसरी बार है जब येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है. उनके स्वागत के लिए राजभवन के बाहर ज़बरदस्त तैयारियां की गई. जगह-जगह ढोल-नगाड़े बज रहे थे. आज सिर्फ येदियुरप्पा ने ही शपथ ली. मंत्रिमंडल का शपथग्रहण विधानसभा में फ़्लोर टेस्ट के बाद होगा.

इसके पहले कर्नाटक में विधायकों के खरीद-परोख्त की भी चर्चा जोरो पर थी.जनता दल सेक्युलर के चीफ एचडी कुमारस्वामी ने यहां तक कह दिया कि वे लोग (भाजपा नेता) पार्टी के विधायकों को 100-100 करोड़ रुपए का ऑफर दे रहे हैं. स्वमी ने कहा कि यदि वे हमारे 10 विधायक तोड़ेंगे, तो हम 20 विधायक छीन लेंगे.

इसी बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा के नताप्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का एक बड़ा बयान सामने आया है, टीएस सिंहदेव ने लल्लूराम डॉट कॉम से फोन पर चर्चा के दौरान कहा कि ”रामजी का नाम लेने वालों (भाजपा नेता) के माध्यम से एक विधायक को 100 करोड़ में खरीदने की बात चल रही है, उनको इस मामले को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए”.

टीएस सिंहदेव ने अपने इस बयान के माध्यम से भाजपा को राम जी का नाम लेने वाली पार्टी कहा है. सा​थ ही कर्नाटक में विधायकों की खरीद फरोख्त के लग रहे आरोपो को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है.