रायपुर. विधानसभा बजट सत्र के 15वें दिन छत्तीसगढ़ में गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण नहीं देने का मामला शून्यकाल में उठा. बीजेपी विधायकों ने स्थगन पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में जमकर नारेबाजी की. आरक्षण लागू करने के नारे लगाए. सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
मंत्री ने छग में लागू करने का दिया भरोसा
सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद गर्भगृह में आने से निलंबित हुए बीजेपी विधायकों का निलंबन समाप्त हुआ. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि लोकसभा-राज्यसभा में कांग्रेस ने गरीब सवर्णों के आरक्षण के मसले पर अपना समर्थन दिया था. हम इसे छत्तीसगढ़ में भी लागू करेंगे.
इसके पहले बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री ने सार्वजनिक बयान दिया था कि केंद्र सरकार चुनावी फायदे के लिए इस बिल को पारित कराया है. बाद में कहा कि हम इसकी समीक्षा के बाद इसे लागू करेंगे.
भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लोकसभा और राज्य सभा में गरीब सवर्णों को दस फीसदी आरक्षण देने का ऐतिहासिक संविधान संशोधन के बाद भी छत्तीसगढ़ में इसे लागू नहीं किया जा रहा है. इसके बाद भाजपा विधायकों के नारेबाजी के बीच आसंदी ने सदन की कार्रवाई आगे बढ़ाई.