रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar) में इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है। कल IT टीम ने धार के राजगढ़ और मनावर में एक साथ 12 स्थानों पर दबिश दी थी। 25 से अफसर वाहनों में सवार होकर पहुंचे और बंद कमरों में सर्चिंग की।
दरअसल, गुरुवार को आईटी की टीम ने धार जिले में छापेमार कार्रवाई की। जिले के मनावर और राजगढ़ में एक साथ 12 ठिकानों पर दबिश दी। सुबह छह बजे से अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे है। आईटी विभाग की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी लगातार जारी है।
जानकारी के मुताबिक, आईटी ने मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा सहित क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसाई गोलू पहाड़िया के यहां पर टीम ने छापेमार कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें: पॉलीथिन गोदाम में छापाः गुजरात की फैक्ट्री से मंगवाई 50 टन अमानक पॉलीथिन जब्त, किया जाएगा नष्ट
वहीं राजगढ़ के चार प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई। यह कार्रवाई सोने-चांदी आभूषणों की दुकानों पर की जा रही है। जिन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई है उसमें कांतिलाल शांतिलाल ज्वेलर्स, एमवी ज्वेलर्स, केसर ज्वेलर्स और एसवी ज्वेलर्स है। इनकम टैक्स अधिकारियों के साथ पुलिस बल भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने घरों, दुकानों और ऑफिस सहित एक पेट्रोल पंप पर भी दबिश दी है। फिलहाल आईटी विभाग के अधिकारियों दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक