शादी समारोह में जाने वाले हर रिश्तेदार की एक ही ख्वाइश होती है, दुल्हन के अलावा मैं सबसे सुंदर दिखूं, लेकिन अक्सर ड्रेस, ज्वेलरी, फुटवियर को लेकर आप दुविधा में रहते हैं कि क्या पहनें और क्या खरीदें. ऐसे में आपके सामने अच्छी Dress और सही मेकअप का चुनाव करना चुनौती भरा होता है.

हल्दी रस्म के लिए ड्रेस

क्यों न इस बार हल्दी में किसी और रंग का प्रयोग किया जाए जैसे कि ‘हरा’ यह रंग आजकल चलन में है, आप इस रंग की कोई Dress पहन सकती हैं. हरे रंग की सिंपल बॉर्डर वाली साड़ी आप पर खूब जचेगी. अगर आप हल्के हरे रंग का प्रयोग करें तो भी आप खुद को एक नया लुक दे सकती हैं. हल्के हरे रंग की टॉप टॉप वाली साड़ी, सिल्वर रंग के चांद वाले झुमके एक अच्छा लुक देंगे. Read More –  Oppo Reno9, Oppo Reno 9 Pro Launched : 16 GB RAM, 64MP कैमरा के साथ और भी दमदार फिचर्स…

मेंहदी ड्रेस

मेंहदी की रस्म में भी आपको सबसे सुंदर दिखना होता है, जिससे सभी आपकी तारीफ करें तो मेहंदी में आप गहरे लाल रंग का प्रयोग कर सकती हैं. सिल्की गाउन या लहंगा पहन सकती हैं और उसके साथ आप चाहें तो गोल्डन झुमके पहन सकती हैं जो आपको एक डायनामिक लुक देगा.

नृत्य-संगीत ड्रेस

संगीत में आप मल्टी कलर हल्का सूट या राजस्थानी डिजाइन वाला लहंगा पहन सकती हैं, जो आपको एक नया अंदाज देगा और आप फ्री रहकर डांस भी कर सकेंगी. सूट में एक रंग का सूट पहने और उसके साथ मल्टी कलर का दुपट्टा ले सकती हैं. मल्टी कलर का लहंगा पहनें तो, आप उसके साथ सिल्वर झुमके, नेकलेस और चूडियां भी पहन सकती हैं. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

रिसेप्शन-पार्टी ड्रेस

शादी के दिन आपको खास दिखने के साथ सुंदर भी दिखना होता है इसके लिए आप चाहें तो बॉर्डर वाला थोड़ा हैवी लहंगा पहन सकती हैं और उसे एक अच्छे लुक में Dress कर सकती हैं. किसी डार्क या सिल्वर कलर की ज्वेलरी के साथ थोड़ा डार्क मेकअप करने के बाद आप शादी के लिए एक आकर्षक लुक पा सकती हैं.