बीजापुर। भोपालपटनम से रामपुरम भद्रकाली तारलागुड़ा होते हुए वेंकटा पुरम तक ग्रामीणों को सफर करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने मुकाम तक पहुंचना पड़ता है. इस मार्ग में बस सेवा के अभाव में टैक्सियों के बदौलत सफ़र करना पड़ता है.
इस मार्ग पर पुल का नहीं बनना भी एक मुख्य कारण है और जो यात्री बस चलते थे, उसमें भी माओवादियों ने या तो तोड़-फोड़ कर दी या फिर जला दिया था. जिसके बाद से बस सेवाएं बंद हो गया .
अब देखना है कि शासन प्रशासन भोपालपटनम से तरलागुड़ा होते हुए वेंकाटापुरम तक यात्रियों के लिए क्या बस सेवाओं की सुविधा करा पाएगी या नहीं.
उधर लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बीजापुर के कलेक्टर डॉ अयाज तंबाली ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करवाए जाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर अभी पुल बन रहा है, इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.