चंडीगढ़. पंजाब में 1988 में आतंकवाद चरम पर था। इस दौरान कई आतंकवादी यहां पर घुसपैठ करते थे और यहां के लोगों से मिलकर अपने काम को अंजाम देते थे। इस दौरान ही एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें कांस्टेबल के आतंकवादियों से मिलकर काम करने की बात सामने आई थी। उस कांस्टेबल को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया गया था। इस निर्णय को अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सही कहा है।
इस पूरे मामले में कांस्टेबल ने अपना पक्ष रखा था।
1981 में आरोपी कांस्टेबल दलबीर सिंह जालंधर कैंट में तैनात था। उस पर आरोप था की पंजाब में आतंकवादियों के साथ संबंध था। इस पूरे मामले को ध्यान में रख कर बिना कोई जांच किए उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कांस्टेबल ने इस आदेश के खिलाफ सिविल सूट दाखिल करते हुए बताया कि आदेश पारित करने से पहले न तो कोई आरोप पत्र जारी किया गया था और न ही कोई जांच की गई थी। कांस्टेबल के अनुसार उसे कुछ भी जानकारी नहीं थी।
आतंकवादियों से कथित संबंध रखने वाले कांस्टेबल को बिना जांच किए 1988 में बर्खास्त करने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उचित और न्यायसंगत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि उस दौर में पंजाब में आतंकवाद बेहद बढ़ा हुआ था। आतंकवाद से जुड़े मामले में कोई गवाह सामने नहीं आता था। ऐसे में यह निर्णय गलत नहीं है।
- महाराष्ट्र में युवक ने सिक्कों में चुकाया बिजली बिल, 40 किलो सिक्के को गिनने कर्मचारियों के छूटे पसीने
- Rajasthan News: थप्पड़कांड में नरेश मीणा को हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत, अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद…
- लव, SEX और मौत वाली गोलीः सेक्स पॉवर बढ़ाने खाई दवा, फिर ‘JAAN’ के साथ संबंध बनाते समय हुआ कुछ ऐसा कि चली गई युवक की जान
- पुलिस मुख्यालय में स्टार सेरेमनी : नए साल में 21 IPS अफसरों को प्रमोशन का तोहफा, DGP ने कंधों पर लगाया सितारा…
- PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे AAP उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शंटी, लोगों के बीच रहे आकर्षण का केंद्र, इसके पीछे वजह कर देगी हैरान