चंडीगढ़. पंजाब में 1988 में आतंकवाद चरम पर था। इस दौरान कई आतंकवादी यहां पर घुसपैठ करते थे और यहां के लोगों से मिलकर अपने काम को अंजाम देते थे। इस दौरान ही एक ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें कांस्टेबल के आतंकवादियों से मिलकर काम करने की बात सामने आई थी। उस कांस्टेबल को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया गया था। इस निर्णय को अब पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने सही कहा है।
इस पूरे मामले में कांस्टेबल ने अपना पक्ष रखा था।
1981 में आरोपी कांस्टेबल दलबीर सिंह जालंधर कैंट में तैनात था। उस पर आरोप था की पंजाब में आतंकवादियों के साथ संबंध था। इस पूरे मामले को ध्यान में रख कर बिना कोई जांच किए उसे बर्खास्त कर दिया गया था। कांस्टेबल ने इस आदेश के खिलाफ सिविल सूट दाखिल करते हुए बताया कि आदेश पारित करने से पहले न तो कोई आरोप पत्र जारी किया गया था और न ही कोई जांच की गई थी। कांस्टेबल के अनुसार उसे कुछ भी जानकारी नहीं थी।

आतंकवादियों से कथित संबंध रखने वाले कांस्टेबल को बिना जांच किए 1988 में बर्खास्त करने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उचित और न्यायसंगत करार दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि उस दौर में पंजाब में आतंकवाद बेहद बढ़ा हुआ था। आतंकवाद से जुड़े मामले में कोई गवाह सामने नहीं आता था। ऐसे में यह निर्णय गलत नहीं है।
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत: दो कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, मंजर देख कांप उठेगी रूह
- छत्तीसगढ़ की स्वच्छता में लंबी छलांग: स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग, रायपुर को मिला सेवन स्टार सम्मान
- सनातन संस्कृति में महिलाओं का…डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर रीता बहुगुणा का बड़ा बयान, जानिए बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कहा?
- शब्दों के वार में खुद ही फंस गईं सांसद शांभवी! राजद नेता ने बेटी की गलती पर पिता अशोक चौधरी को लपेटा, जानें पूरा मामला?
- नन गिरफ्तारी मामला: केरल भाजपा अध्यक्ष ने पुलिस कार्रवाई को बताया गलत, कहा- गिरफ्तार ननों का धर्मांतरण से कोई लेना-देना नहीं