गर्मी आते ही सबसे ज्यादा डिमांड पुदीना की होती है. इस तरीके आप घर आसानी से पुदीना आपके गमले, बालकनी या किसी भी चौड़े बर्तन में लगा सकते हैं. इन दिनों में लगाया गया पौध 20 दिनों में तैयार भी हो जाएगा. जिसकी पत्तियों को आप तोड़ सकते हैं. बात जब घर में पुदीना उगाने की विधि की होती है तो सबसे पहला सवाल मन में आता है कि पुदीने का बीज कहां मिलता है. किसी भी पौधे को उगाने के लिए उसके बीज की जरूरत होती है. लेकिन पुदीना एक ऐसा प्लांट है, जिसे हम बीज के बिना भी उगा सकते हैं.

घर में कैसे उगाएं पुदीना लगाने के 5 आसान तरीके

  • गमले का इस्तेमाल करके घर की बालकनी में उगायें पुदीना कटिंग से
  • बीज रोपकर उगाएं पुदीना घर की बगिया या गमले में
  • घर की बगिया में पुदीना कटिंग लगाएं
  • पानी के जार में पुदीना ग्रोव करें कटिंग से
  • प्लास्टिक के डिब्बे में डंठल लगाकर उगाएं पुदीना

बड़े आकार का गमला लें

पुदीने को आप इसके बीज की मदद से या फिर इसका पौधा लगा कर भी उगा सकते हैं. यह जमीन में भी आसानी से उगता है और तेजी से बढ़ता है. अगर गमले में पुदीना उगा रहे हैं तो बड़े आकार का गमला लें, ताकि यह आसानी से पनप सके. Read More – दूसरों के घर जाने पर कैसा हो बच्चों का व्यवहार, बचपन से उनको सीखाएं ये अच्छी आदतें …

ज्यादा पानी न दें

बीज को गमले में बोने के लिए 3 से 4 इंच गहराई में लगाएं. इसके बाद इस पर मिट्टी डाल दें. साथ ही इस बात का ख्याल रखें कि पुदीने के पौधे को ज्यादा पानी न दें. उतना ही पानी दें कि जिससे इसे बढऩे में मदद मिले, न कि यह पानी की अधिकता से सड़ने लगे. इसलिए इस बात का ध्यान रखें और सुबह शाम इसको पानी दें.

तेज धूप में न रखें

पुदीना का पौधा लगाएं तो इस बात का ख्याल रखें कि इसे तेज धूप में न रखें. इसके गमले को ऐसी जगह पर रखें, जहां इसे कम धूप लगे. वरना तेज धूप से इसको नुकसान पहुंच सकता है. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएगी Priyanka Chahar Choudhary और Ankit Gupta की जोड़ी, लव इंट्रेस्ट का रोल प्ले करेगा ये कपल …

प्राकृतिक खाद का करें इस्तेमाल

पुदीने के पौधे के अच्छे विकास के लिए इसमें समय समय पर खाद डालते रहें. मगर यह खाद प्राकृतिक हो तो अच्छा रहेगा. इसके लिए गोबर, किचन का वेस्ट आदि का इस्तेमाल खाद के रूप में कर सकते हैं.

समय-समय पर करें साफ
पुदीने का पौधा 6-8 सप्ताह में आसानी से उग आता है. इस पर अ’छी पत्तियां आ जाती हैं. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि पौधे के आस पास घास आदि उग आए, तो समय समय पर इसे साफ करते रहें.