चंकी बाजपेयी,इंदौर/ प्रदीप ठाकुर, देवास। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इंदौर और देवास के कृष्णा फूड के मालिक के घर और फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई चल रही है।इंदौर के न्यू पलासिया प्रिंस स्क्वायर में जीडी बाहेती के घर पर कानपुर से आईं दो अलग-अलग टीमें छानबीन कर रही हैं। साथ में लोकल पुलिस भी मौजूद है।

वहीं देवास में मक्सी रोड स्थित औद्योगिक क्षेत्र में आयकर विभाग की टीम एक कंपनी में जांच करने पहुंची। करीब एक दर्जन टीम के सदस्य कंपनी के अंदर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कृष्णा प्राइवेट कंपनी लिमिटेड में सुबह आयकर टीम पहुंची। टीम के सदस्यों ने वहां मौजदू अधिकारी-कर्मचारियों के मोबाइल जब्त किए। इसके साथ ही लैपटॉप, कंप्यूटर, पर डाटा खंगालने का काम शुरू किया। यहां पारले जी के बिस्किट बनाए जाते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कानपुर में कृष्णा फूड्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग ने रेड की है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आईटी की टीम यहां दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है। वहीं आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।