रायपुर। सरकार के करीबी नेताओं और अधिकारियों के यहाँ पड़े आईटी छापा मामले ने पूरी तरह से सियासी रंग ले लिया है. राज्य सरकार ने जहाँ कार्रवाई की राजनीति से प्रेरित बताया है, तो वहीं कांग्रेस अब इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदेश कांग्रेस ने ऐलान किया है कि आईटी छापा के विरोध में आयकर कार्यालय का घेराव किया जाएगा.

संचारक विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने जारी बयान में कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से लिए आक्रमक विरोध किया जाएगा. आयकर कार्यालय का घेराव से गांधी मैदान से एक रैली कार्यकर्ताओं की ओर से निकाली जाएगी.  रैली दोपहर 12 से गांधी मैदान शुरू होकर सिविल लाइन स्थित आयकर दफ्तर पहुँची. इस प्रदेश में प्रदेश भर से नेता और कार्यकर्ता पहुँचेंगे.

उन्होने आरोप लगाया है कि आईटी छापा पूरी तरह से सुनियोजित तरीके से की गई कार्रवाई है. मोदी सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने के लिए द्वेषपूर्ण तरीके से की गई कार्रवाई है. कांग्रेस सरकार को मोदी सरकार डराने की कोशिश कर रही है. राज्य में दहशत फैलाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है.