रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी छापामार कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. नेताओं से लेकर कई अधिकारियों के खिलाफ आईटी ने शिकंजा कसा है. सियासी तौर पर इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों के बीच जुबानी जंग की शुरुआत भी हो गई है. लेकिन इस पूरे मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक बड़ा बयान देकर एक तरह से कार्रवाई को जायज बता दिया है.
मोहन मरकाम ने इस मामले में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व सरकार में जो अधिकारी मलाईदार पदों परे हैं, जिनकी तुती बोलती रही है उनके यहाँ छापा पड़ा है. आयकर विभाग की टीम अपना काम कर रही है.
आपको बता दें कि आयकर विभाग के सैकड़ों अधिकारियों की कई टीमों कांग्रेस महापौर एज़ाज ढेबर, शराब कारोबारी पप्पू भाटिया, होटल कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, शराब कारोबारी अमलोक सिंह भाटिया, आबकारी विभाग के ओसएडी अरुणपति त्रिपाठी, सीए कमलेश जैन, संजय संचेती, डॉ. ए. फरिश्ता सहित कुछ कांग्रेसी नेताओं के यहाँ छापा मारा है.