लखनऊ. सपा नेता आजम खान और उनके करीबी लोगों के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई बुधवार सुबह से जारी है. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग को अब तक की छापेमारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं. आयकर विभाग की 19 टीमों ने देश भर में 20 ठिकानों पर छापेमारी की.
बता दें कि 6 महीने पहले हलफनामे की जांच शुरू की थी. जिसके आधार पर मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापे मारे गए. कहा जा रहा है कि अब तक की छापेनारी में आय से जुड़े महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र व ज्वैलरी की भी भी जानकारी मिली है. बुधवार देर रात तक आयकर विभाग की जांच जारी रही. आजम खान के खिलाफ आईटी की यह कार्रवाई रामपुर विधायक आकाश सक्सेना के शिकायत पर हो रही है.
इसे भी पढ़ें – आजम खान के कई ठिकानों पर रेड, अखिलेश यादव बोले- सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जाएंगे
आयकर विभाग की टीम 26 घंटे से आईटी टीम डटी है. बताया जा रहा है कि टीम जिस इनपुट के साथ रामपुर आई है और छापेमारी कर रही है, अभी उसे अपने मकसद में कामयाबी नहीं मिली है. लिहाजा, बुधवार की सुबह से शुरू हुई कार्रवाई रात तक जारी रही. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जरूरत हुई तो शुक्रवार को भी जारी रह सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक