हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई जारी है. 40 से ज्यादा अधिकारी रेड में शामिल है. उज्जैन, भोपाल, सीहोर और इंदौर में आयकर विभाग ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक चॉकलेट समेत कई अलग-अलग व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है. करोड़ों रुपए के इनकम टैक्स घोटाले में इंदौर में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई चल रही है.
आंशका जताई जा रही है कि दो दिन इंदौर सायबर पुलिस और सीजीएसटी ने संयुक्त बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. संभवत इन्हीं आरोपियों से मिले इनपुट के बाद इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई इंदौर में चल रही है. 500 से अधिक फर्जी कंपनियों से 700 करोड़ रुपए का लेन देन मिला था. आरोपियों के पास से फर्जी कंपनियों के दस्तावेज, डाटा, कई मोबाइल, सिम कार्ड, लगभग 300 कंपनियों की फर्जी ससील लेटर पैड बरामद हुई थी.
सीहोर में जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री के मालिक के आवास पर आयकर विभाग की टीम छापा मारने पहुंची है. उनके आवास पर ताला लगा है. फैक्ट्री के मालिक के घर के बाहर आयकर विभाग की टीम और पुलिस मौजूद है.
सूत्रों की माने तो प्रोपराइटर के कई ठिकानों पर एक साथ रेड पड़ने की सूचना है. जयश्री गायत्री फूड फैक्ट्री के भोपाल, इंदौर ऑफिस समेत दो कर्मचारियों के आवास पर भी आयकर विभाग की टीम पहुंची हुई है. चर्चा है कि चिराग पासवान इस ग्रुप के पार्टनर है. बता दें कि मिल्क मैजिक के नाम से इनके दूध देश और विदेश में सप्लाई होते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक