रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश में महिला बाइकिंग टूर ‘Queens on the wheel’ की शुरुआत की गई है। जिसमें 25 से ज्यादा महिला बाइकर्स ने भाग लिया। यह महिला राइडर्स प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेंगे। 1400 किलोमीटर का सफर तय कर 10 मार्च को वापस भोपाल लौटेंगी।

मध्‍य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा अनुबंधित संस्‍था CAC Allrounder, नागपुर के माध्‍यम से महिला बाइकिंग इवेंट ‘Queens on the Wheel’ (द्वितीय संस्‍करण) का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य एडवेंचर्स टूरिज्म डेवलपमेंट, एमपी टूरिस्ट स्पॉट, वाइल्ड लाइफ के साथ कला संस्कृति और प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक स्‍थलों के प्रचार करने के लिए यह यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही प्रदेश को महिलाओं के लिए सुरक्षित राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए यात्रा निकाली गई।

देश और प्रदेश की 25 महिला बाइकर्स विभिन्‍न पर्यटन स्‍थल सांची, चन्‍देरी (04 मार्च), ग्‍वालियर (05 एवं 06 मार्च), मितावली, पढ़ावली, दतिया, ओरछा (07 मार्च), खजुराहो (08 मार्च महिला दिवस), छतरपुर, सागर, सांची, उदयगिरि (09 मार्च), भोजपुर, भीम बैठका से होते हुए 10 मार्च 2025 को MPT केरवा रिसॉर्ट भोपाल पहुंचेगी। इस दौरान महिला बाइक राइडर्स 1400 किलोमीटर का सफर तय करेंगी।

25 महिला बाइकर्स में मध्‍य प्रदेश की 7 और अन्‍य शहरों से 18 प्रतिभागी हैं, जो नागपुर, मुम्‍बई, देहरादून, संभाजी नगर, बैंगलोर, दिल्‍ली, राजस्‍थान, इंदौर, देवास, भोपाल, उज्‍जैन इत्‍यादि शहरों से हैं। महिला बाइकर्स यूनेस्‍कों विश्‍व धरोहर सांची स्‍तूप, उदयगिरि की गुफाएं, चंदेरी के पास प्राणपुर में विकसित किये गए देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज एवं हैण्‍डलूम कैफे का अनुभव कर रही है। ओरछा की राफटिंग, सेग्‍वे, कयाकिंग, हैरिटेज वॉक एवं बेस्ट टूरिस्ट विलेज लाडपुरा खास का भ्रमण एवं होम-स्‍टे में विश्राम करेंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H