स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछली द्विपक्षीय सीरीज से भुवनेश्वर कुमार के पदार्पण को एक दशक हो चुका है, लेकिन यह कल की ही बात लगती है. अपनी गेंदबाजी से भुवनेश्वर ने अंतरराष्ट्रीय करियर की दूसरी ही दनदनाती गेंद से सलामी बल्लेबाज नासिर जमशेद को परेशान किया और फिर उनके स्टंप उखाड़ दिए थे. लेकिन पिछले 2 वर्षों में वह इस तरह की गेंद नहीं फेंक पाए है. वह कुछ अच्छे ‘स्पैल’ डालते हैं, लेकिन अच्छी टीमों के खिलाफ यह करिश्मा या ‘एक्स फैक्टर’ दिखना बंद हो गया है. उन्होंने 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उनका इकोनोमी रेट 7.02 ठीक ही लगता है, लेकिन वह ‘डेथ ओवरों’ (अंतिम ओवरों) की जिम्मेदारी संभालने में इतने सफल नहीं रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने पिछले 23 टी20 मैचों के अंतिम ओवरों में 266 रन लुटाए
भुवनेश्वर ने 2021 के बाद से भारत के लिए 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उन्हें केवल 15 विकेट ही मिले हैं. चिंता सिर्फ इतनी ही नहीं है बल्कि सबसे बड़ी परेशानी यह है कि उन्होंने अंतिम ओवरों (17वें से 20वें ओवर के बीच) में 159 गेंद फेंकी है, जिसमें उन्होंने 10.03 के इकोनोमी रेट से 266 रन लुटाए हैं. उन्होंने 23 अतिरिक्त रन दिए हैं, लेकिन इन 23 पारियों में उनके खिलाफ 20 चौके और 12 छक्के लगे हैं. ये आंकड़े संतोषजनक कतई नहीं हैं, बल्कि डराने वाले हैं क्योंकि टी20 विश्व कप में वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ होंगे और इसमें टीम प्रबंधन अब भी मो. शमी के फिट होने के संबंध में निश्चित नहीं है.
इसे भी पढ़ें – रुपए के मूल्य में ऐतिहासिक गिरावट, डॉलर के मुकाबले 82 रुपए से पार हुई कीमत…
दीपक चाहर को मिले तरजीह, जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं : हरभजन सिंह
साल 2007 विश्व कप टीम के सदस्य रह चुके हरभजन सिंह को लगता है कि मौजूदा फॉर्म और कौशल को देखते हुए दीपक चाहर को भुवनेश्वर पर तरजीह दी जानी चाहिए. वह मानते हैं कि टीम में दोनों को साथ रखने से आक्रमण थोड़ा ‘एकतरफा’ दिखेगा. बल्कि हरभजन ने विश्व कप से पहले प्रत्येक गेंदबाज का विश्लेषण किया. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति से भारतीय आक्रमण इतना प्रभावी नहीं होगा, इस पर उन्होंने कहा कि जस्सी (बुमराह) एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जो अपनी ‘ब्लॉकहोल’ गेदों में सटीकता की वजह से ‘पिच के फायदे-नुकसान’ के समीकरण को बाहर कर सकता है. यॉर्कर डालने के लिए आपको ऐसा कौशल चाहिए होता है, जिसका पिच से कोई लेना देना नहीं होता. उन्होंने कहा कि हां, जस्सी की गेंद ‘हिट’ भी होती हैं लेकिन ऐसा 10 गेंद में से शायद 2 बार ही होता है. इसलिए वह खास है.
इनस्विंगर और आउटस्विंगर समान रूप से घातक, पावरप्ले में दिला सकता है विकेट
कोविड-19 संक्रमण के बाद मोहम्मद शमी के उबरने पर निगरानी रखी जा रही है और हरभजन को लगता है कि दीपक चाहर की पैनी गेंदबाजी से ही भारत को शुरू में विकेट मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि दीपक चाहर एकमात्र गेंदबाज हैं जो गेंद को ‘अप फ्रंट’ और दोनों तरीकों से स्विंग करा सकता है और पावरप्ले में 2-3 विकेट दिला सकता है. उन्होंने कहा कि उसकी इनस्विंगर उतनी ही घातक है जितनी आउटस्विंगर. वह भुवनेश्वर की तुलना में इस समय बेहतर कौशल वाला गेंदबाज है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर के पास अपार अनुभव है और वह मैच जीता सकता है, लेकिन 19वें ओवर में 8 से 10 रन से ज्यादा परेशानी नहीं होती, पर यह इस समय 15 या इससे ज्यादा रन हैं. इससे मैच हाथ से निकल जाता है. इसलिए दीपक मेरी पसंद होगा.
अर्शदीप सिंह को भविष्य का गेंदबाज बताया
विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हरभजन ने अर्शदीप सिंह के बारे में कहा कि वह अच्छी प्रतिभा है और भविष्य का गेंदबाज है. वह बल्लेबाजों को मुश्किल करने वाले कोण से गेंदबाजी कर सकता है. लेकिन उसे पिच से थोड़ी सहायता चाहिए. उन्होंने कहा कि उसे इतना अनुभव नहीं है, उसे काफी दबाव भरी स्थितियों में गेंदबाजी के अनुभव की जरूरत है. दबाव में वह 6 की 6 गेंद पर आपकी योजना के अनुसार गेंदबाजी करे तो यह एक युवा के साथ नाइंसाफी होगी.
इसे भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड पर 80 हजार खर्च करती है ये महिला, ‘शुगर बेबी’ के कारण बनी चर्चा का विषय, जानिए क्या है वजह …
हर्षल पटेल के पास दूसरे गेंदबाजों से बेहतर धीमी गेंद हैं
हर्षल पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2 सत्र में 51 विकेट झटके हैं जिससे वह काफी लोकप्रिय हुए. लेकिन अंतिम ओवरों के आंकड़े काफी निराशाजनक हैं. भज्जी ने कहा कि हर्षल की किसी अन्य भारतीय गेंदबाजी से बेहतर धीमी गेंद हैं. लेकिन उसकी धीमी गेंदों को प्रभावी करने के लिए गेंद को पिच से रूककर आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर्षल का 2021 आईपीएल में प्रदर्शन देखोगे तो जिसका पहला चरण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने चेन्नई में खेला और फिर यूएई में. आज भी चेपक में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को खिलाओ और अब जब हर्षल की फॉर्म थोड़ी गिरी है तो भी उसे 16वें, 18वें और 20वें ओवर में खेलना मुश्किल होगा.
मोहम्मद शमी की उनुपस्थिति में उमरान मलिक को टीम में मिले जगह
उमरान मलिक में अपनी 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी के कारण ‘एक्स फैक्टर’ है और अनुभव की कमी के कारण वह काफी रन दे सकता है. वह नेट गेंदबाज के तौर पर (टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया) जा रहा है. हरभजन को लगता है कि शमी के अनुपलब्ध होने की स्थिति में जरूरत पड़ने पर चेतन शर्मा और राहुल द्रविड़ को उन्हें टीम में शामिल करने में गुरेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पूरा देश शमी के लिए प्रार्थना कर रहा है लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं हो पाता है तो हमें हर स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक