गोपाल कृष्ण, रायगढ़. एक बार फिर घटिया सड़क निर्माण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है. शिकायत के बाद अधिकारियों ने निर्माणाधीन सड़क सामग्री के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 1400 मीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसकी लागत करीब 230.24 लाख रूपये है. इस कार्य को गीता इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपर्स चंद्रपुर द्वारा कराया जा रहा है. निर्माण कार्य की निगरानी लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता ए.के. दीवान, अनुविभागीय अधिकारी खरसिया आर.बी.साय, उपअभियंता तिरलोचन पटेल द्वारा की जा रही हैं. लेकिन इन अधिकारियों ने ठेकेदार से मिलीभगत कर उसे मुनाफा पहुंचाने के लिए मनमाने तौर पर सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की छूट ठेकेदार को दे रखी है.

ग्रामीणों ने बताया कि निर्धारित 1400मीटर से कम दूरी, साथ ही मिट्टी मिली रेत, पामगढ़ के पास से निकली मांड नदी की बालू का भी प्रयोग इस ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में किया जा रहा है. ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि घटिया सीमेंट, निर्माण सामग्री भी कम मात्रा में उपयोग की जा रही है. जिससे सड़क कुछ ही समय में उखड़ जायेगी.

घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से इस बात की शिकायत की है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध ठोस कार्रवाई किये जाने की मांग प्रशासन से की है.

शिकायत मिलने के बाद तत्कल प्रशासन हरकत में आया और खरसिया राजस्व विभाग के अनुभागीय अधिकारी हरीश एस ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण के लिए उपयोग की जा रही सामग्री का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. इसके अलावा निर्माण स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित बोर्ड न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को तत्काल वहां बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये हैं.

इस दौरान अनुभागीय अधिकारी हरीश एस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि यदि ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इस काम में ठेकेदार का साथ दे रहे अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की बात अनुभागीय अधिकारी ने कही है.

वहीं जब इस बारे में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से बात कि गई तो वह कुछ भी कहने से बचता नजर आया.