रायपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज न्यूज 24 मप्र-छग और लल्लूराम.डॉट कॉम के एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित कार्यालय में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर उन्होंने सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सलाहकार संपादक संदीप अखिल दुबे, रेजिडेंट एडिटर आशीष तिवारी, राजनीतिक संपादक डॉ. वैभव शिव पांडे सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे.

इस मौके पर एडिटोरियल डायरेक्टर मनोज सिंह बघेल ने देश के संविधान की महत्ता को समझाते हुए सभी को अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया. उन्होंने यह भी बताया कि हमें हमेशा अपने अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए.

बता दें, भारत को आजादी मिलने के बाद 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू किया गया था, जिससे भारत एक गणराज्य बना. आज हम भारत का 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.