हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) अब लगभग सभी राज्यों में अनिवार्य हो गई है. इसका मकसद वाहन सुरक्षा बढ़ाना और रजिसट्रेशन प्रॉसेस (पंजीकरण प्रक्रिया) को सुव्यवस्थित करना है. उत्तर प्रदेश में भी जल्द ही सभी वाहनों के लिए एचएसआरपी टेस्ट शुरू हो जाएगा. परिवहन आयुक्त ने आरटीओ और एसआरटीओ को HSRP के लिए वाहन परीक्षण प्रक्रिया को तेज करने के लिए कहा है. इसमें सबसे बड़ी चुनौती दोपहिया वाहनों की है. रिपोर्टों के मुताबिक राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा दोपहिया वाहन ऐसे हैं जिनमें अभी भी एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगी है. यूपी में HSRP के बिना वाहनों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.

क्या है HSRP ?

अगर अभी तक आप नहीं जान पाएं हैं कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) क्या है तो आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. HSRP एल्युमीनियम की बनी हुई एक प्लेट है. ये खास नंबर प्लेट नॉन यूजेबल लॉक से आपके वाहन के ऊपर लगा दी जाती है. जिसे निकाला नहीं जा सकता है. रजिस्ट्रेशन प्लेट के ऊपर बाएं कोने पर अशोक चक्र का क्रोमियम-आधारित नीले रंग का हॉट स्टैंप होलोग्राम लगा होता है. ये होलोग्राम 20X20 mm का होता है. इस प्लेट के निचले बाएं कोने में एक 10-अंक का लेजर इंग्रेव्ड पिन (स्थायी पहचान संख्या) होता है. इस नंबर प्लेट के कोने राउंड होंगे. HSRP किसी आम नंबर प्लेट से काफी अलग और ईजी एक्सेसेबल है.

कैसे बनवाएं HSRP ?

मौजूदा समय में अगर आप कोई नया वाहन खरीदते हैं तो डीलरशिप आपको इसके साथ HSRP प्रदान करती है. कीमत की बात करें तो दोपहिया वाहन के लिए ये लगभग 400 और फोर-व्हीलर के लिए 1100 रुपये तक हो सकती है. आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में ये मूल्य कम-ज्यादा हो सकता है. यदि आप सोच रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, तो इसके पंजीकरण की प्रक्रिया निम्नलिखित है –

  • सरकार द्वारा अधिकृत पंजीकरण पोर्टल Bookmyhsrp.com पर जाएं
  • सभी आवश्यक विवरण जैसे वाहन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, पता, संपर्क सूत्र,फ्यूल ऑप्शन आदि भरें.
  • यदि वाहन निजी उपयोग के लिए है, तो स्क्रीन पर प्रदर्शित वाहन श्रेणी विकल्प के तहत ‘non-transport’ पर क्लिक करें.
  • इस फॉर्म को सबमिट करें और आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • भुगतान करने के लिए दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें. इसके साथ ही आपको एक रसीद भी मिल जाएगी.
  • जैसे ही आपके वाहन का एचएसआरपी नंबर तैयार हो जाएगा, आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना प्राप्त होगी.
  • इस प्रक्रिया के कुछ समय बाद ही अधिकृत डीलरशिप पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट आ जाएगा और आप इसे अपने वाहन में लगवा सकेंगे.