Bihar News: बिहार के मौसम में रविवार से बड़ा बदलाव हुआ है. यहां अधिकतम जिलों में बारिश होने से तापमान में कमी आई है. साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज जिलों में रातभर बारिश हुई. ऐसे में मौसम विभाग ने आज भी बिहार के कई जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट जारी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बिहार के 12 जिलों में तेज गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बारिश को देखते हुए कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में काले बादल छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
बारिश का अलर्ट जारी
बिहार में सोमवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही वज्रपात और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम रहेगा सुहाना
वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में भी मौसम का मिजाज बारिश वाला ही रहेगा, लेकिन हवा की रफ्तार थोड़ी कम रहेगी. ऐसे में जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
मौसम रहेगा शुष्क
इसके अलावा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, और गया में मौसम शुष्क बना रहेगा. आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 34°C से 38°C के बीच रहने की संभावना है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें