नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ऐसी बात कही जिससे वे मंद-मंद मुस्कुराने लगे. मेलोनी ने कहा कि “पीएम मोदी दुनिया भर के सभी (नेताओं) में सबसे प्रिय हैं. यह वास्तव में साबित हो गया है कि वह एक प्रमुख नेता रहे हैं और इसके लिए बधाई.”

इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत पहुंची जियोर्जिया मेलोनी भारत-इटली द्विपक्षीय बैठक में शामिल के साथ-साथ 8वें रायसीना डायलॉग 2023 में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता हैं. मेलोनी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने भारत और इटली के संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक कार्य योजना बनाने का फैसला किया है. हम वैश्विक मंच पर दोनों देशों की विविधता, इतिहास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, नवाचार, खेल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे.

हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात से पहले मेलोनी ने आज सुबह महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका रस्मी स्वागत किया.

ताजा खबरें –

इसे भी पढ़ें –