प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. देशभर में चोरी, उठाईगिरी करने वाले अंतरराज्यीय नट गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने एमपी से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बैंकों के बाहर शातिर तरीके से रेकी कर घटना को अंजाम देते थे. दोनों आरोपी पंडरिया और कुकदूर क्षेत्र में भी चोरी, उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिए थे. पंजाब एजेंसी और स्टेट बैंक के पास से 4,25,000 रुपए चोरी किए थे.

गिरफ्तार आरोपी सुमीत कंजर ऊर्फ बंदर पिता राधेश्याम कंजर, संजय कंजर पिता टीकम कंजर भोलगढ, मध्यप्रदेश का रहने वाला है. प्रार्थी सुखदेव प्रसाद चन्द्रवंशी रूसे निवासी ने पांडातराई थाने में उठाईगिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह स्टेट बैंक पंडरिया से 1,75,000 रुपए कैश निकालने के बाद बाइक से धान बीज खरीदने कुकदूर रोड पंजाब एजेंसी गया. इस दौरान गाड़ी की डिक्की में रखा नगदी 1,75,000 रुपए चोरी हो गया था.

वहीं प्रार्थी केदारनाथ माठले निवासी नेऊर ने भी कुकदुर थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वह धान बिक्री का पैसा निकालने व केसीसी का पैसा पटाने जिला सहकारी बैंक कुकदूर गया था. जिला सहकारी बैंक से धान बिक्री का रकम 250000 रुपए निकालकर केसीसी लोन पटाने ग्रामीण बैंक कुई गया. लोन नहीं जमा होने से साप्ताहीक बाजार कुई जाकर एसबीआई एटीएम के सामने अपनी गाडी खडीकर सब्जी लेने बाजार गया. इस दौरान डिक्की में रखे 250000 रुपए एवं दस्तावेज को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया.

दोनों चोरी की घटनाओं को पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंकज पटेल तथा थाना प्रभारी पंडरिया व थाना प्रभारी कुकदूर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया था, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने पतासाजी की. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से अवलोकन किया. आरोपियो की पहचान अनुपपुर भोलगढ निवासी सुमीत कंजर एवं संजय कंजर के रूप में हुई थी, जिसे मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया.