रायपुर. छत्तीसगढ़ शासकीय आईटीआई मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ का प्रदर्शन रायपुर के धरना स्थल तुता में जारी है. अपनी मांगों को लेकर संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. संघ अनियमित कर्मचारियों में शामिल कर नियमितीकरण की कार्रवाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा.

आईटीआई मेहमान प्रवक्ता संघ के अध्यक्ष हरीश साहू ने कहा कि मेहमान प्रवक्ता कल्याण संघ की ओर से सामान्य प्रशासन विभाग को जानकारी नियमितीकरण के संबंध में भेजी गई है. क्योंकि सामान्य प्रशासन विभाग से जारी निर्धारित प्रपत्र में संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण इन्द्रावती भवन द्वारा अनियमित कर्मचारी प्रपत्र में फेरबदल कर संस्थाओं से जानकारी मांगी गई थी. जिसकी वजह से संस्था के मेहमान प्रवक्ताओं की जानकारी आपको निर्धारित प्रपत्र में नहीं भेजा गया है, जो यह अनुचित है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रमाण के रूप में जिन बिंदुओं पर आपके माध्यम से जानकारी निर्धारित फ़ॉर्मेट में मांगी गई थी और सभी शर्तों की पूर्ति सभी मेहमान प्रवक्ता करते हैं. इसलिए विभाग से जारी प्रपत्र के अनुसार नए सिरे से जानकारी मांग कर न्याय हित में कार्रवाई करने की अपेक्षा करते हैं.

ये है शर्त और जवाब

  1. अनियमित दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में खुले विज्ञापन भर्ती प्रक्रिया का पालन किया गया है ?

जवाब- सभी वर्तमान कार्यरत मेहमान प्रवक्ताओं की नियुक्ति में खुले विज्ञापन का पालन किया गया है भर्ती प्रक्रिया का पालन हुआ है.

  1. अनियमित दैनिक वेतनभोगी एवं संविदा कर्मचारी उक्त पद के निर्धारित शैक्षणिक तकनीक की योग्यता रखते हैं ?

जवाब- वर्तमान में कार्यरत मेहमान प्रवक्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता सभी रखते हैं जो नियमित प्रशिक्षण अधिकारी के समान ही योग्यता अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करते हैं एवं समान कार्य करते हैं.

  1. कर्मचारी जिस पद पर कार्यरत है, वह विभाग की पद पर संरचना भर्ती नियम में स्वीकृत है.

जवाब – हाँ

ये भी पढ़ें-