मुंबई। सोनी सब का शो इत्ती सी खुशी अपने पारिवारिक बंधनों, रिश्तों और जीवन के छोटे-छोटे पलों को बेहद खूबसूरती से पेश कर रहा है. दर्शक इस शो में अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) और विराट (रजत वर्मा) के बीच पनप रहे रिश्ते को बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, संजय (ऋषि सक्सेना) – जो अन्विता का बचपन का दोस्त और पुलिसकर्मी है – उसकी जिदगी में स्थिरता और सहारा बनकर मौजूद है.

ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पर ऋषि सक्सेना

अपने अनुभव साझा करते हुए ऋषि सक्सेना ने बताया कि शो में उनके सह-कलाकारों के साथ तालमेल शुरुआत से ही सहज रहा. उन्होंने कहा – “शूट के पहले ही दिन मेरी सुम्बुल और रजत से इतनी नैचुरल कनेक्टिंग हुई कि हमें केमिस्ट्री बनाने के लिए ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. कभी-कभी एक्टर्स को आपसी समझ बनाने में समय लगता है, लेकिन यहाँ सबकुछ आसान और स्वाभाविक था. उनके साथ तुरंत अपनापन महसूस हुआ, जिसकी वजह से भावनात्मक और हल्के-फुल्के सीन करना बेहद आसान हो गया. यही बंधन स्क्रीन पर भी झलकता है और दर्शक हमारे किरदारों से गहराई से जुड़ पाते हैं.”

वरुण बडोला से जुड़ा किस्सा

ऋषि सक्सेना ने बताया कि शो में अन्विता के पिता सुहास का किरदार निभा रहे वरुण बडोला ने उन्हें सेट पर आते ही पहचान लिया. दोनों पहले भी साथ काम कर चुके थे. ऋषि ने कहा – “वह पहचान और अपनापन सेट का माहौल और भी खास बना देता है. सबके स्नेह और सहयोग से सेट पर होना सचमुच घर जैसा लगता है.”

दर्शकों से अपील

इत्ती सी खुशी दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इस शो को आप सोनी सब पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे देख सकते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m