कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्मी जवान की पत्नी के साथ छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ शिकायत लेने में आनाकानी की, बल्कि उसके साथ बदसलूकी भी की। थाने में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला और गरम हो गया है। घटना गोराबाजार थाना क्षेत्र की है।
आते-जाते करते है भद्दे कमेंट, शिकायत के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉलोनी में रहने वाले श्रवण रजक और आनंद मिश्रा लंबे समय से उसे आते-जाते भद्दे कमेंट करते हैं और साथ ही छेड़खानी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, उसने इस संबंध में कई बार गोराबाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालात इतने गंभीर हो गए कि रविवार को वह दोबारा शिकायत करने थाने पहुंची। लेकिन यहां भी उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ।
ये भी पढ़ें: मंदिर परिसर में अश्लील कृत्य: कपल ने अय्याशी की हदें की पार, संबंध बनाते वीडियो वायरल
थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप
आरोप है कि ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों शिकायत लेने में आनाकानी करते है। साथ ही बदसलूकी भी की। थाने में हुए विवाद का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गरम हो गया है। वीडियो में पीड़िता और पुलिस के बीच तीखी बहस दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो के बाद विभागीय कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और पूरी घटना की जानकारी एसपी को दी। उसने थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ बनाए संबंध, निजी पलों का Video बनाकर पति ने की ये डिमांड, मांग पूरी नहीं होने पर कर दिया वायरल
पीड़िता ने की ये मांग
पीड़िता का कहना है कि थाना प्रभारी आरोपी श्रवण रजक और आनंद मिश्रा का पक्ष लेते हैं और शिकायत दर्ज होने के बावजूद आरोपियों पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा। पीड़िता ने मांग की है कि दोनों आरोपियों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए और उसके साथ थाने में हुई बदसलूकी की भी निष्पक्ष जांच हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



