कुमार इंदर, जबलपुर। हमेशा विवादों में रहने वाले जबलपुर एआरटीओ संतोष पाल (Jabalpur ARTO Santosh Pal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एआरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी रेखा पाल के खिलाफ लोकायुक्त (Lokayukta) और ईओडब्ल्यू (EOW) की विशेष अदालत ने जांच के आदेश दिए हैं। एआरटीओ संतोष पाल का विवादों से पुराना नाता रहा है। संतोष पाल बीजेपी के पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह से भी भिड़ चुके हैं। साथ ही एक ऑटो वाले को धमकी देते हुए भी एआरटीओ का वीडियो वायरल हुआ था।

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

आपको बता दें कि एआरटीओ संतोष पाल और उनकी पत्नी एलडीसी रेखा पाल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप लगे हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त की विशेष अदालत में एक परिवाद दायर किया गया था जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं, कोर्ट ने ईओडब्ल्यू के एसपी को कहा है कि जांच रिपोर्ट 11 अगस्त 2022 तक पेश करें। बता दे कि जबलपुर निवासी धीरज कुकरेजा और स्वप्निल सराफ ने परिवाद दायर कर दोनों खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया था जिस पर अधिवक्ता मनीष मिश्रा ने कोर्ट को दलिल देते हुए कहा कि, आरटीओ पर इस तरह का आरोप लगना बेहद गंभीर है लिहाजा इसकी जांच की जानी चाहिए जिस पर न्यायाधीश ने सहमति जारी करते हुए इस पूरे मामले में जांच की आदेश दिए हैं।

कांग्रेस को खुद को देख लेने की जरूरतः ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिखाया आइना, बोले-कभी अधिकारी तो कभी मीडिया को देख लेने की देते हैं धमकी, इनकी यही प्रवृत्ति

विवाद और एआरटीओ का चोली दामन का साथ

पिछले दिनों एक ऑटो वाले को धमकी देते हुए भी आरटीओ का वीडियो भी सामने आया था।इसे लेकर आरटीओ की काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। हालांकि उस वक्त भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। जबकि ऑटो वालों ने आरटीओ के खिलाफ़ काफ़ी प्रर्दशन भी किया था।

विधायक से भी हो चुका है विवाद
प्रभारी आरटीओ संतोष पाल का विवादों से पुराना नाता है। बीजेपी के पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह से भी भिड़ चुके हैं संतोष पाल। काफी वक्त पहले संतोष पाल ने पूर्व विधायक से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग वायरल कर दी थी। जिसके बाद पूर्व विधायक को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा था। और आलम ये हुआ था कि, मजबूरी में आरटीओ को हटाने के लिए पूर्व विधायक द्वारा चलाया जा रहा धरना वापस लेना पड़ा था।

महिला को जिंदा जलायाः 4 दिन बाद मौत, आदिवासी नेता व युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूरिया का बड़ा बयान, कहा- सही इलाज नहीं मिलने से तोड़ा दम

बस ऑपरेटरों से भी हो चुका है विवाद

आपको बता दे की इससे पहले एआरटीओ का बस परमिट, फिटनेश जैसे तमाम बातों को लेकर बस ऑपरेटरों से भी विवाद हो चुका है। खुद को वो परिवहन मंत्री का खास बताते हैं। एआरटीओ संतोष पाल के इस बद्जुबानी ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। एक ऑटो ड्राइवर को जिस निम्न शब्दों में वह धमका रहे हैं, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus