कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां दोस्तों के साथ घूमने निकले एक बाईक रेसर और 18 साल का छात्र जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि बाइक रेसिंग के दौरान उसके पेट्रोल की टंकी फट गई। इस दौरान गाड़ी ने अचानक आग पकड़ ली और वह जिंदा जल गया। आस-पास लोगों ने देखा तो सड़क किनारे पेड़ और सूखे पत्तों के पास एक बाइक जलती हुई दिखाई दी। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो एक युवक की लाश भी जल रही थी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दर्दनाक घटना बरगी थाना क्षेत्र की है।
मृतक की पहचान जबलपुर के आमनपुर के रहने वाले यश तानवेश के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक छात्र अपने तीन दोस्तो के साथ पर्यटन स्थल पायली घूमने गया था। मृतक के भाई नवजोत ने बताया कि वो अपने दोस्त आयुष विश्वकर्मा के साथ बरगी घूमने आए थे। इस दौरान उसे यश तानवेश का फोन आया था। उनसे बातचीत करने के बाद यश उनके पास पहुंचा जहां घूमने के बाद सभी अपनी-अपनी बाइक से लौट रहे थे। नवजोत और आयुष कुछ दूर आगे निकल गए थे, तभी किसी ने उसके दोस्त के एक्सीडेंट होने की जानकारी दी।
सभी लोग वापस बरगी के जंगल के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके दोस्त यश की लाश जल रही थी। वहीं गाड़ी भी में भी बुरी तरह आग लग गई थी। युवकों ने इसकी सूचना तत्काल बरगी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद एंबुलेंस की मदद से पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक