कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जनता दल के कथित कार्यालय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है। रक्षा संपदा डायरेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान जनता दल के नेताओं ने भारी बवाल किया।
दरअसल, जबलपुर के कैंट बोर्ड सदर के पास जनता दल का कथित कार्यालय अवैध तरीके से बना था। रक्षा संपदा के डायरेक्टर एन वी नारायण के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में अतिक्रमण का मामला समाने आया था। जिसके बाद उन्होंने ध्वस्त करने का निर्देश दिया।
आज शुक्रवार को कैंट बोर्ड की अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। जनता दल के कथित कार्यालय पर बुलडोजर चलाया गया। कैंट बोर्ड की टीम ने जनता दल कार्यालय सहित पांच दुकानों को भी तोड़ा। इस दौरान जनता दल नेता सूरज जायसवाल ने भारी बवाल किया। जनता दल के नेता सूरज जायसवाल और कार्यकर्ता, कैंट बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों से बहस करते नजर आए। जनता दल नेताओं का आरोप है कि बिना नोटिस के कार्रवाई की गई है। जमीन के दस्तावेज होने के बावजूद निर्माण तोड़ने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें: दो साल से नहीं बनी तबादला नीति: एमपी सरकार मंत्रियों को दे सकती हैं अधिकार, CM समन्वय में भेजे जाते हैं प्रस्ताव
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक