कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में प्रशासन के गरुड़ दल ने छापेमार कार्रवाई की है। इस दौरान एक रिसॉर्ट के फ्रिज में एक साथ वेज-नॉनवेज रखा मिला। किचन में एक्सपाइरी डेट की खाद्य सामग्री भी मिली। इसके साथ ही डीप फ्रीजर में दो दिन पुरानी दाल में मिली। फिलहाल खाद्य सामग्रियों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

यह पूरा मामला जबलपुर के रांझी का है। जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन के गरुड़ दल ने गुरैया स्थित रैनबसेरा रिसॉर्ट पर छापा मारा। जहां फ्रिज में एक साथ वेज और नॉनवेज देखकर टीम के होश उड़ गए। रिसॉर्ट के किचन में एक्सपाइरी डेट की खाद्य सामग्री भी मिली। वहीं डीप फ्रीजर में दो दिन पुरानी दाल मिली। इसके अलावा किचन के आसपास भारी गंदगी के बीच खाद्य सामग्री बनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में जंगलराज ! बदमाशों ने फिर की घर पर बमबाजी, वारदात CCVT कैमरे में कैद, 1 दिन पहले भी हुई थी घटना, नामजद आरोप के बाद अब-तक गिरफ्तारी नहीं

गरुड़ दल ने खाद्य सामग्रियों को जब्त कर लिया है और सैंपल को जांच के लिए भेजा है। आपको बता दें कि जिला प्रशासन के गरुड़ दल में सभी विभागों के अधिकारी शामिल है। आकस्मिक जांच कर गरुड़ दल में शामिल सभी विभाग कार्रवाई करते है।

ये भी पढ़ें: CGST के अधिकारियों के रिश्वत लेने का मामला: जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे आरोपी अधिकारी, सीबीआई को स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H