कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा प्रतिमा ले जा रहा ट्रक 11 केवी (हाईटेंशन लाइन) की चपेट में आ गया। जिससे ट्रक पर बैठे दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह पूरी घटना गोरा बाजार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गौरी घाट जा रहे थे। इस दौरान भीटा गांव पहुंचते ही ट्रक 11 केवी की लाइन से टकरा गया। लाइन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ। आवाज सुनते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: छिंदवाड़ा जाएंगे CM डॉ मोहन, PCC चीफ भी पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात, डॉ प्रवीण की गिरफ्तारी को लेकर मेडिकल टीचर एसोसिएशन की बैठक, स्मार्ट मीटर के खिलाफ प्रदर्शन आज, एमपी के शहरों में तैयार होंगे नगर वन

11 केवी लाइन की चपेट में आने से करंट फैल गया और दो युवक चिंटू विश्वकर्मा और अखिलेश पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह, बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताया। वहीं घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले में गोराबाजार थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए गौरी घाट जा रहे थे। इस दौरान ट्रक बिजली लाइन से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं घायलों का इलाज जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H