कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में ट्रांसफार्मर की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने से 12 हजार ऑयल जलकर राख हो गए हैं. घटना में फैक्ट्री में रखे दो एलपीजी सिलेंडर में भी ब्लास्ट हुए हैं. आग की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत ही मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. 5 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना अधारताल इलाके की है.

आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाने का काम शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 5 गाड़ियों को बुलाना पड़ा. दमकल की 5 गाड़ियों ने मिलकर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया. घटना में फैक्ट्री के अंदर रखा कई 100 लीटर ऑयल और सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया.

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में भ्रष्टाचार: अपात्रों को लाभ दिलाने और अवैध वसूली मामले में 2 कर्मचारियों पर गिरी गाज, एक शिक्षक और सचिव सस्पेंड

इस आग के कारण फैक्ट्री में रखें एलपीजी एलपीजी सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गए. जिस कारण फैक्ट्री में जोरदार धमाका भी हुआ. फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर बनाने का काम किया जाता है. बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर बनाने के दौरान ट्रांसफार्मर में ऑयल भरने के दौरान शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी और देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. गनीमत ये रही की इस घटना में किसी तरह के कोई जनहानि नहीं हुई. आग की इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

बहन की मौत का सदमा नहीं सह सका भाई: धधकती चिता पर लेटकर दे दी जान, घर में पसरा मातम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus