कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 19 घोड़ों की मौत के बाद मालिक और कंपनी पर मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर के आदेश के बाद पशुपालन विभाग ने पनागर थाने में FIR दर्ज कराई है। वहीं घोड़ों को तीन से पांच दिन के अंदर शहर से बाहर ले जाने के आदेश दिए गए है। आइए जानते है पूरा मामला क्या है…

दरअसल, जबलपुर के रैपुरा के फार्म हाउस संचालक सचिन तिवारी ने मई में हैदराबाद से 57 घोड़े बुलाये थे। जिसमें से अब तक 19 की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद से जबलपुर अवैध और लापरवाही पूर्वक घोड़े लाए गए थे। घोड़ों को अस्तबल की जगह गाय भैंस के तबेले में रखा गया था। रिपोर्ट में एक घोड़े को ब्लेंडर की बीमारी नहीं थी।

ये भी पढ़ें: अनोखी है ये दास्तान: दूसरे का घोड़ा लेकर थाने पहुंचा युवक, दौड़े-दौड़े घोड़ा मालिक भी पहुंचा पुलिस स्टेशन, दोनों के बीच हुआ राजीनामा

इसके बाद घोड़े के मालिक सचिन तिवारी और हैदराबाद की कंपनी हेथा नेट इंडिया प्राइवेट लिमिडेट पर एफआईआर दर्ज की गई। रैपुरा स्थित तबेले में अभी भी 38 बचे हुए घोड़े रखे गए हैं, जिन्हें अब शहर के बाहर ले जाने के आदेश दिए गए है। पशुपालन विभाग ने रैपुरा से घोड़ों को हटाने के लिए आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: काले हिरण-नीलगाय की तस्करी करने वाला शातिर गिरफ्तार: भागने की फिराक में था तस्कर, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा, हथियार भी बरामद

फिलहाल विभाग रैपुरा की निजी डेयरी में इन घोड़ों की निगरानी कर रहा है। विभाग के आदेश के बाद सचिन तिवारी ने पैसा और जगह न होने का हवाला देकर कहा कि आदेश का पालन संभव नहीं है। आपको बता दें कि मालिक सचिन तिवारी ने पहले घोड़ों को शहर से बाहर ले जाने की अनुमति मांगी थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H