कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक लूट का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटे गए ढाई लाख रुपए में से 51 हजार 500 रुपए, एक एक्सिस गाड़ी के साथ 6 मोबाइल जब्त किया है। व्यापारी से लूट का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि आरोपी पहले से रेकी करते हुए खड़े हैं और जैसे ही व्यापारी अपनी गाड़ी खड़ी करने की कोशिश करता है, उतने में झपट्टा मारकर पैसों से भरा बैग लेकर रफू चक्कर हो जाते है।

CCTV फुटेज से पकड़ाया आरोपी

आरोपियों को पकड़ने के लिए गठित टीम ने घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिसके आधार पर पतासाजी करते हुए एक्सिस सवार संदेही आकाश चौधरी और राजा चौधरी को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आकाश चौधरी और राजा चौधरी ने अपने साथी अनुराग चौधरी, रूपेश जैन, नवीन चौधरी, शहबाज चौधरी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

Chhatarpur में वन विभाग का छापा: 100 साल पुरानी दुकान में दी दबिश, हिरन की सींग और जानवरों के अवशेष बरामद, कार्रवाई जारी

कैसे घटी पूरी घटना

यह पूरी घटना 27 फरवरी की है। विनोद चौबे निवासी विकासनगर, विजयनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह चुंगी चौकी कटंगी रोड स्थित अपनी दुकान रात लगभग 9 बजे बंद कर 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर अपनी एक्टिवा से लेकर विकासनगर अपने घर आया, तभी वह अपनी गाड़ी गेट के सामने खड़ी कर ही रहा था कि इतने में अज्ञात लड़का उसके पास आया और थैला जिसमें ढाई लाख रुपए रखे थे, उसे छीनकर भाग गया। जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से की थी। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

श्रद्धालुओं से भरी लोडिंग वाहन पलटी: बच्चों, महिलाओं समेत 20 लोग घायल, भागवत कथा सुनने जा रहे थे सभी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H