कुमार इंदर, जबलपुर। हाल में ही शुरू हुआ मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर आवारा तत्वों के लिए स्टंटबाजी का अड्डा बन गया है। बाइक और कार पर सवार होकर फ्लाईओवर पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। युवकों इस तरह की हरकतों से न केवल अन्य राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि इससे हादसों का खतरा भी मंडरा रहा है। एक बाइक में 6-6 युवक सवार होकर फ्लाईओवर पर घूम रहे हैं तो कुछ कारों पर सवार होकर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे हैं। युवकों की इन हरकतों का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

फ्लाईओवर पर स्टंट बाजी करने के तमाम वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 23 अगस्त को ही प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण हुआ था। जिसमें केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शुभारंभ किया था, लेकिन उद्घाटन के चंद दिनों बाद ही आवारा तत्वों ने इसे स्टंटबाजी का ठिकाना बना लिया है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर को मारने दौड़े बीजेपी विधायक: बंगले के बाहर सुबह से दे रहे थे धरना, विवाद के दौरान हाथापाई की आई नौबत, Video वायरल

फ्लाईओवर पर पुलिस की गश्त न होने के चलते इस तरह की हरकतों में तेजी से इजाफा हुआ है। फ्लाईओवर में हुड़दंग मचाने, स्टंट बाजी करने के अलावा गंदगी फैलाने वालों पर अब प्रशासन ने नकेल कसने की योजना बनाई है। नगर निगम ने इसके लिए टीम का गठन किया है।

ये भी पढ़ें: हमीदिया अस्पताल में अव्यवस्था: मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, कंधे पर उठाकर ले गए दोस्त, गार्ड ने की अभद्रता, बोला- नेतागिरी कर रहे हो

जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के वीडियो बनाकर महापौर हेल्पलाइन में भेजें ताकि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा फ्लाईओवर पर गंदगी फैलाने और ठेले लगाकर चाट फुल्की बेचने वालों के खिलाफ भी अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H