कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक डॉक्टर दंपति के घर चोरों ने धावा बोल दिया। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ चोरी का प्रयास किया बल्कि उनकी जान लेने की कोशिश भी की। लेकिन पड़ोसियों की सजगता से बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही उनकी जान भी बचाई गई। आरोपियों में उनकी पुरानी नौकरानी भी शामिल थी जिसने यह पूरा प्लान बनाया।
मामला जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर का है। दरअसल आज रामनगर स्थित डॉक्टर दंपति के घर में तीन पुरुष और एक महिला लूट के इरादे से घुसे थे। आरोपियों ने डॉक्टर दंपति का घर के अंदर गला दबाने की कोशिश की, उनके गले से सोने की चैन छीन ली और घर में रखे पैसे निकाल कर भागने लगे। इतने में ही पड़ोसियों ने जब उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह तुरंत एक्टिव हुए और घर में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए और आरोपियों को किसी तरह पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पकड़ी गई महिला 15 साल पहले घर में करती थी नौकरानी का काम
लूट के इरादे से आरोपियों के साथ घर में घुसी आरोपी महिला 15 साल पहले इसी डॉक्टर दंपति के घर में नौकरानी का काम करती थी। लिहाजा ये आशंका जताई जा रही है कि नौकरानी के ही इनपुट के आधार पर आरोपियों ने इस लूट कांड की स्क्रिप्ट लिखी होगी।
जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं आरोपी
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि पकड़े गए आरोपी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं हालांकि इस बारे में पुलिस ने उनके पास से कोई भी ऐसा ऑफिशियल दस्तावेज बरामद नहीं किया है जिससे यह पता चल सके कि वह जम्मू कश्मीर के निवासी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक