कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो हुआ था। इस दौरान मंच टूटने से कई लोग घायल हो गए थे। रोड शो में घायल लोगों के लिए पीएम मोदी ने चिंता जताई है। पीएम मोदी ने घायलों से मिल हाल जानने की बात कही थी। पीएम के निर्देश के बाद घायल लोगों से लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने मुलाकात की।

मंत्री ने अस्पताल जाकर की घायलों से मुलाकात की। घायलों को जबलपुर के भंडारी अस्पताल में भर्ती किया गया था। 4 लोगों को कुछ चोट आई हैं बाकी सभी को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने दोबार फोन कर घायलों का हाल-चाल जाना। मंत्री राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री को फोन पर घायलों की जानकारी दी।

कोई मुझे कहे कि सड़क पर आ जाओ तो क्या सिंधिया परिवार चुप रहेगा ? केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल, जानिए क्यों कही यह बात

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H