अंकित तिवारी रायसेन (बरेली)/ इंदर कुमार, जबलपुर। मध्यप्रदेश में धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। इसी कड़ी में रायसेन के बरेली में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जबलपुर में हनुमान जंयती के अवसर पर एक टन यानी 1000 किलो का महालड्डू का भोग लगाया।

भव्य शोभायात्रा

रायसेन जिले की बरेली तहसील में हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय हिंदू सेना और तमाम धार्मिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बरेली के प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में सम्पन्न हुई। इस बीच नगर में जगह-जगह लोगों ने शोभयात्रा का फूलों से स्वागत किया। जिसके बाद हनुमान गढ़ी मंदिर महाआरती का आयोजन किया गया, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और राम दरबार के साथ बजरंगबली के दर्शन किए। बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना लगभग 500 वर्ष पहले बंजारों ने की गई थी। अब इस मंदिर का कार्यभार विदुआ परिवार संभाल रहा है। मंदिर को काफी भव्य रुप दिया गया है और मंदिर में पुनः प्राण प्रतिष्ठा की गई है। यहां लोगों की काफी आस्था है प्रत्येक शनिवार, मंगलवार को बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं।

Good News: MP के जिला अस्पतालों को मिले नए जूनियर डॉक्टर, 320 पीजी स्टूडेंट्स की पदस्थापना

एक टन के लड्डू का प्रसाद

जबलपुर में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 1 टन का महालड्डू का प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के बीच महाबली के महालड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। जबलपुर संस्कारधानी में प्रदेश का सबसे बड़ा महालड्डू तैयार किया था। गढ़ा इलाके के पचमठा मंदिर में 1 टन का महालड्डू बनाकर संकट मोचन हनुमान को अर्पित किया गया। महाराष्ट्र से आए हुए विशेष हलवाइयों के सहयोग से महालड्डू का निर्माण कराया गया था।

किसानों के लिए अच्छी खबरः समर्थन मूल्य पर चमकविहीन गेहूं खरीदी के लिए गाइडलाइन जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus