कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक गर्भवती महिला की अस्पताल में मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में महिला को गलत इंजेक्शन लगाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामला कंटगी स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां गर्भवती महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसी दौरान शुक्रवार को मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के चलते महिला की जान गई. जिसके बाद नाराज परिजनों ने हंगामा कर दिया.
VIDEO: हवलदार ने अवैध देसी पिस्टल से की हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही हुआ लाइन अटैच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतक महिला के परिजनों के समझाया, जब जाकर मामला शांत हुआ. मामले को लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से यह घटना हुई है.
चलती कार की छत पर नशे में अश्लील डांसः स्टंटबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही परिजनों के शिकायत आवेदन पत्र ले लिया गया है. विसरा भी जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल और फोरेंसिंग जांच कराई जाएगी. रिपोर्ट के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक