कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर के गढ़ा और तिलवारा थानांतर्गत क्षेत्रों में दो अलग-अलग घरों में सांप मिलने से हड़कंप मच गया। गढ़ा क्षेत्र के एक घर में गैस सिलेंडर में छिपकर बैठा 8 फीट लंबा सांप मिलने से परिवार में अफरातफरी मच गई। मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को दी।

मुश्किल में घिरे BJP सांसद: हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जानें क्या है पूरा मामला

गजेंद्र दुबे ने मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद तिलवारा क्षेत्र में भी एक और सांप के किचन में छिपे होने की सूचना मिली। गजेंद्र दुबे ने तत्परता दिखाते हुए वहां भी पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया।

गोलगप्पा खाने गए नाबालिग की करंट लगने से मौत, परिजनों में आक्रोश

दोनों सांपों को रेस्क्यू करने के बाद उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। गजेंद्र दुबे ने बताया कि बारिश के मौसम में सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए लोगों को सतर्क रहना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m