जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र में प्लाटून कमांडर के बेटे रोहित थापा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. किसी बात को लेकर आपस में दोस्तों के बीच विवाद हुआ था. फिर बाकी दोस्तों ने रोहित पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. जिस वक्त यह विवाद हुआ पांचों दोस्त शराब के नशे में थे. सभी दोस्त पुलिस परिवार से ही जुड़े हुए हैं.

दरअसल पुलिस की छठवीं बटालियन के प्लाटून कमांडर नारायण बहादुर का बेटा रोहित थापा देर रात अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी रोहित थापा और उसके दोस्त संजय थापा के बीच पुराने झगड़े को लेकर बहस शुरू हो गई. इस दौरान संजय थापा ने रोहित के साथ मारपीट शुरू कर दी. संजय थापा का साथ देते हुए अभिषेक बहादुर, मनीष सोनी और सोनू पांडे ने भी रोहित के साथ जमकर मारपीट की. रोहित ने जब बचने का प्रयास किया, तो संजय थापा ने उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया.

प्यार का खौफनाक अंत: प्रेमी जोड़े का कुएं में मिला शव, 3 नवंबर से थे लापता, हत्या या आत्महत्या!

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

इस हमले में घायल होकर रोहित थापा गिर गया. जिसके बाद चारों दोस्त मौके से भाग गए. घायल रोहित थापा ने अपने भाई को फोन कर बुलाया. इसके बाद परिजन घायल रोहित थापा को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक रोहित थापा ने दम तोड़ दिया था. इस वारदात की सूचना मिलने पर रांझी थाना पुलिस ने रोहित थापा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा. इधर रांझी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी संजय थापा, अभिषेक बहादुर, मनीष सोनी और सोनू पांडे को गिरफ्तार कर लिया है.

एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे सभी दोस्त

एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि मृतक और आरोपी आपस में दोस्त थे. सभी एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. कुछ दिन पूर्व एक छोटा सा विवाद हुआ था, जिस बात को लेकर देर रात इन युवकों की आपस में बहस हो गई थी. सभी शराब के नशे में चूर थे और उसके बाद मामला हत्या तक पहुंच गया.

2 बदमाशों की भीड़ ने की हत्या: इनामी बदमाश के चेहरे पर ग्रामीणों ने पहले पोती कालिख, फिर पीट-पीटकर मार डाला

मरने से पहले भाई को बताया हमलावरों का नाम

पुलिस ने बताया कि वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतक रोहित थापा के भाई सुमित थापा ने बताया है कि जब अपने भाई को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा था, तभी रास्ते में गंभीर रूप से घायल रोहित ने बताया था कि वह घर से गांधी व्यामशाला जा रहा था, तभी रास्ते में संजय थापा अभिषेक बहादुर मनीष और सोनू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं आरोपी

बताया जा रहा है कि प्लाटून कमांडर के बेटे रोहित की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी भी पुलिस परिवार से जुड़े हुए हैं. चारों हमलावरों में से कुछ के पिता छठी बटालियन में ही पदस्थ हैं, जबकि कुछ के पिता रिटायर हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus