कुमार इंदर, जबलपुर। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Vivek Tankha) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बदलापुर सरकार चल रही है। इसके साथ ही सांसद ने विकास यात्रा (vikas yatra) को लेकर कहा कि काम करते तो विकास यात्रा नहीं निकालनी पड़ती। ये सरकार की निराशा बताती है। वहीं प्रवचन पॉलिटिक्स (Discourse Politics) को लेकर कहा कि इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मध्य प्रदेश सरकार के विकास यात्रा निकाले जाने वाले पर कहा कि सरकार की निराशा झलकती है। सांसद ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 साल से मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, तो फिर सरकार को विकास यात्रा निकालने की जरूरत क्यों आन पड़ी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों से सरकार इवेंट (event) करती आ रही है, इवेंट से आम लोगों का पेट नहीं भरता है। इन्वेस्टर मीट (Investor Meet) पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने अब तक जो आंकड़े दिए हैं, यदि वास्तव में वह मेमोरेंडम साइन हो जाते तो आज मध्यप्रदेश देश का सबसे विकसित राज्य बन जाता।

BHOPAL NEWS: राजधानी के ग्रामीण इलाकों की प्रॉपर्टी होगी महंगी, 1244 लोकेशन में अधिक दर पर बिकी संपत्ति, सितंबर में मेट्रो ट्रायल करने की तैयारी

एमपी में चल रही बदलापुर सरकार

सांसद विवेक ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में बदलापुर सरकार चल रही है। चाहे आनंद राय का मामला हो, दतिया हो या सागर ऐसी तमाम घटनाएं इस बात का उदाहरण है। विवेक तन्खा ने कहा कि सरकार कांग्रेसियों को झूठे मामले में फंसाकर उलझाना चाहती है। वहीं कमलनाथ (Kamal Nath) की तारीफ करते हुए कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है, इसलिए इन लोगों को छोड़ दिया था। आने वाले चुनाव में जनता इन सब का हिसाब लेगी।

प्रदेश में प्रवचन पॉलिटिक्स

प्रदेश भर में राजनेताओं द्वारा किए जा रहे प्रवचन पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस तरह के प्रवचन पॉलिटिक्स से कुछ नहीं होता। इससे ना तो वोट (Vote) मिलते हैं ना घटते हैं। यह सिर्फ आकर्षण करने का एक साधन मात्र है। इस तरह का आकर्षण को पाने के लिए कोई मैच करवाता है तो कोई धर्म का सहारा लेता है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह का बड़ा बयान: कहा- दिग्विजय सिंह में इतनी ताकत है कि जरूरत पड़ेगी तो शिवराज सिंह को भी कांग्रेस में खींच लाएंगे

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह के बयान पर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) के बयान पर कहा कि इतने सीनियर लीडर को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। सांसद ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र में 10 साल, मध्य प्रदेश में 20 साल से बीजेपी की सरकार है, तो फिर फग्गन सिंह कुलस्ते अपनी सरकार की नाकामयाबी का ठीकरा कांग्रेस (Congress) पर क्यों छोड़ रहे हैं। बता दें कि कल मंडला (Mandla) में मंत्री फग्गन सिंह ने कांग्रेस को गाली दी थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus