कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड फौजी से 3 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का लालच देकर करोड़ों रुपये ऐंठ लिए। बताया गया कि मकान का कागज रखकर बैंक से दो करोड़ का लोन भी लिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर में रिटायर्ड फौजी प्रहलाद कुमार सेन से करोड़ों की ठगी की गई। इन्वेस्टमेंट से कमाई के लालच में आर्मी जवान की पूरे जीवन की कमाई चली गई। इतना ही नहीं प्रहलाद कुमार के मकान का कागज रखकर बैंक से भी दो करोड़ का लोन लिया था।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में फर्जी नागरिकता का खुलासा: नेपाल का दीपक थापा दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, वोटर लिस्ट में भी दर्ज था नाम, खंगाली जा रही कुंडली
बताया गया कि रिटायर्ड फौजी के परिचित के व्यक्ति ने ही ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। कंपनी में इन्वेस्टमेंट से कमाई का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये ठग लिए। जब इसकी जानकारी रिटायर्ड फौजी को लगी तो वह तुरंत गोहलपुर थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई।
थाने में की शिकायत
जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि सेना से रिटायर्ड प्रहलाद कुमार सेन ने गोहलपुर थाने में लिखित में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में जवान के परिचित रहते थे, जिसने किसी कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर कुछ नगद रुपये और बैंक ट्रांसफर के रूप में 1 करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। बाद में मकान की रिजस्ट्री भी ले ली थी। मकान का कागज बैंक में रखकर 2 करोड़ का होम लोन भी ले लिया।
ये भी पढ़ें: इंदौर में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या: ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
एएसपी सूर्यकांत ने बताया कि रिटायर्ड फौजी की शिकायत पर गोहलपुर थाना प्रभारी जांच कर रहे है। आवेदन पत्र में उल्लेखित तथ्य की सत्यता का पता लगाया जा रहा है। अगर साक्ष्य मिला तो वैधानिक कार्रवाई कर इसका निराकरण किया जाएगा। आरोपी रिटायर्ड फौजी का रिश्तेदार, परिचित है। इसलिए इन्वेस्टमेंट में जो उसने दस्तावेज मांगे थे उसको उपलब्ध कराए थे। फिरयादी ने आवेदन पत्र में तीन करोड़ की ठगी की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें