कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां जमीन विवाद ने खूनी रंग ले लिया। सरपंच पति अपने साथियों के साथ हथियार लेकर गांव में घुसा और विरोध करने पर पूरे परिवार को पीट डाला। एक महिला की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आखिरकार एक्शन लिया है।
READ MORE: युवक की हत्या से फैली सनसनीः दोस्त ने ही वारदात को दिया अंजाम, फरसा मारकर उतारा मौत के घाट
जबलपुर के खितौला थाना क्षेत्र के ग्राम झिंगरई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के सरपंच पति जितेंद्र पटेल अपने 8-10 साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर गांव में दाखिल हुआ। आरोप है कि जितेंद्र पटेल सीधे राजेंद्र पटेल के घर पहुंचा और पुराने जमीन विवाद को लेकर पहले तो गाली-गलौज की, फिर घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर महिलाओं सहित पूरे परिवार पर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला बोल दिया। मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुल मिलाकर एक महिला समेत कई लोग चोटिल हुए हैं।
READ MORE: अंधाधुंध फायरिंग कर फैलाई थी दहशतः कुख्यात बदमाश रिंकू कमरिया गिरफ्तार, पुलिस ने वहीं निकाला जुलूस जहां चलाई थी गोलियां
आरोपियों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की, मारपीट की और करीब 50 हजार रुपये की नकदी व सामान लूट लिया। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पति की दबंगई से पूरा गांव दहशत में है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लोग घरों में दुबके हुए हैं। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे हथियारबंद लोग घर में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार पुलिस हरकत में आई और दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

