कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबपलपुर में इंदौर जैसा भीषण हादसा हुआ है। जहां एक बस नो एंट्री में घुस गई। कई वाहनों को टक्कर मारते हुए बस दुर्गा पंडाल तक पहुंची। जिसकी चपेट में आने 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। वहीं गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी। यह पूरी घटना सिहोरा थाना क्षेत्र के गौरी तिराहे की है।

जबलपुर के सिहोरा में मंगलवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जहां एक अनियंत्रित बस नो एंट्री में घुस गई और कई वाहनों को टक्कर मारते हुए दुर्गा पंडाल तक पहुंच गई। इस घटना में 13 लोग घायल हो गए। इनमें 8 को प्राथमिक इलाज के बाद सिविल अस्पताल सिहोरा से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि पांच घायलों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय सिहोरा पहुंचे । उन्होंने सिविल अस्पताल सिहोरा में भर्ती घायलों को दिये गये इलाज के बारे में चिकित्सकों से जानकारी ली।

ये भी पढ़ें: सीधी के हर्दी में सड़क हादसे से बवाल: भीड़ ने स्टोन क्रेशर पर बोला धावा, आगजनी में करोड़ों का नुकसान, कर्मचारियों- पुलिस पर हमला, मैनेजर और एक पुलिसकर्मी घायल

SDM की देखरेख में इलाज जारी

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किये गये घायलों के समुचित इलाज के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन और चिकित्सा अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज में घायलों के इलाज की देख रेख के लिये एसडीएम गोरखपुर सयुंक्त कलेक्टर अनुराग सिंह को तैनात किया है।

लोक निर्माण मंत्री ने दिए ये निर्देश

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने सिहोरा में हुई बस दुर्घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सूचना मिलते ही तुरंत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से बात की और घायलों के इलाज सुनिश्चित करने के लिए कहा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H