कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बड़ी सर्जरी करते हुए क्राइम ब्रांच थाने में थोक में तबादले कर दिए हैं. एसपी ने 20 लोगों को क्राइम ब्रांच थाने से हटाकर यातायात थाने में पदस्थ कर दिया है. वहीं से क्राइम ब्रांच के 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.
दरअसल, इन सभी लोगों की अपराध में संलिप्तता पाई गई थी. बताया जा रहा है इन लोगों की अपराधियों के साथ सांठगांठ चल रही थी. जिसके चलते शहर में लगातार अपराध बढ़ रहे थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महकमे को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. जिसके चलते ही शहर में सट्टा पट्टी, अवैध शराब, जुआ जैसे अपराध फल फूल रहे थे.
इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: खंडवा रेलवे स्टेशन से 3 करोड़ 20 लाख रुपए के साथ 2 आरोपी गिफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस के अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब छानबीन की तो आरोप सही पाए गए. लिहाजा इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे थाने की सफाई कर दी.
छापा पड़ने के पहले ही अपराधियों को कर देते थे अलर्ट
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से जबलपुर शहर में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. जिसमें चोरी, लूट अवैध शराब, सट्टा पट्टी, जुआ जैसे अपराध शामिल हैं. खबर के मुताबिक कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती थी. बताया जा रहा है कि जैसे पुलिस अपराधियों के ठिकानों पर कार्रवाई करने पहुंचने वाली होती थी कि क्राइम ब्रांच वाले उन्हें पहले ही अलर्ट कर देते थे. जिसका फायदा उठाकर अपराधी मौके से भाग निकलते थे. जिसका नतीजा होता था कि आरोपी अपने मंसूबों को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे थे.
इसे भी पढ़ेः MP में खाद के लिए मारामारी-नहीं थम रही कालाबाजारी: यहां कृषि विभाग ने भारी मात्रा में DAP और यूरिया किया जब्त
यहां देंखे पूरी लिस्ट:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक