कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम लगातार विवादों से घिरता नजर रहा है। एक तो कई सालों बाद बनकर इसका तैयार होना और उसके बाद इसका लाभ लेने के लिए शहर वासियों को मोटी रकम चुकाना अपने आप में एक बड़ा विवाद है। 

यह भी पढ़ें: RSS प्रमुख का MP दौरा: आज इस वजह से छिंदवाड़ा आ रहे मोहन भागवत, पुलिस अलर्ट मोड पर, महाराष्ट्र सीमा से लेकर आश्रम तक तगड़ी सुरक्षा 

जानकार बताते हैं कि जबलपुर में बने रविशंकर शुक्ल स्टेडियम को स्मार्ट सिटी ने पूना की एक कंपनी को किराए पर दे दिया है। जिसके बाद अब इस स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था प्राइवेट बाउंसर ने संभाल ली है। स्टेडियम में अगर किसी को सुबह-शाम वॉक भी करना है तो उसके लिए अच्छा खासा भुगतान करना होता है, नहीं तो अंदर जाने नहीं दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: MP में भारत बंद का कितना असर? स्कूलों में छुट्टी, पुलिस तैनात, किस जिले में हुआ समर्थन, कहां पर खुली दुकानें

राइट टाउन स्टेडियम में चल रही अवैध वसूली और लोगों को बिना पैसे लिए अंदर नहीं जाने देने पर कांग्रेस पार्षद दल और स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। साथ ही कहा कि स्टेडियम में अवैध वसूली में नेताओं से लेकर बड़े-बड़े लोग शामिल हैं। जिस वजह से अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस पार्षद दल राइट टाउन स्टेडियम निवासियों की

यह भी पढ़ें: MP से राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने किया नॉमिनेशन, CM मोहन समेत 30 विधायक बने प्रस्तावक

समस्या सुनने के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के साथ कुछ लोग आए थे, उन्होंने स्टेडियम में शुल्क वसूली की शिकायत बताई है। इस मामले पर स्मार्ट सिटी सीईओ को निर्देश दिए है कि अगर अधिक वसूली की जा रही है तो उस पर भी कार्रवाई होगी। स्टेडियम में कंपनी के द्वारा लिए जा रहे शुल्क को कम कैसे किया जा सकता है इस पर भी विचार किया जा रहा है। कांग्रेस पार्षद दल की शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और स्मार्ट सिटी सीईओ से जांच करवाकर रिपोर्ट मांगी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m