कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के कटंगा इलाके में बन रहे फ्लाईओवर के पास लगा टीन सेड अचानक ही भर भराकर गिर गया। इस टीन शेड के अचानक गिरने से कई राहगीर बाल बाल बच गए। हालांकि टीन शेड के गिरने से एक महिला और एक पुरुष को मामूली चोटें भी आई हैं।

दरअसल राहगीर जिस वक्त इस निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास से गुजर रहे थे। उसी दौरान अचानक निर्माण कार्य के लगाए गया टीन शेड अचानक ही गिर गया। इस टीन शेड के गिरने का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के बगल से गुजरते वक्त किस तरह से यह टीन शेड गिर जाता है।

Dhar Bhojshala Survey: भोजशाला सर्वे का आज 10वां दिन, अवकाश के दिन भी मुस्तैदी से पहुंची टीम

कुछ लोग बाल बाल बच जाते हैं, लेकिन एक गाड़ी सवार को हल्की चोट भी आती है। अब यह सवाल उठ रहे हैं कि फ्लाईओवर के निर्माण के लिए लगाई गई टीन शेड क्या सिर्फ हवा में खड़े कर दिए गए हैं, इतने बड़े निर्माण कार्य में इतनी भारी लापरवाही क्यों बरती जा रही है। आखिर लोगों की जान से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है। आपकों बता दे कि यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

Today Weather Alert: प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बारिश, कई जिलों में पारा 40 के पार, इन जगहों पर बारिश के आसार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H