कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश की सियासत में इस समय बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। सपा और कांग्रेस के बीच की खबरों ने सियासी पारा चढ़ा रखा है। अखिलेश यादव के बयान के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा जबलपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। 

कांग्रेस की दूसरी सूची पर विरोध जारी: यहां प्रत्याशी का जलाया पुतला, शराब ठेकेदार नहीं चलेगा के लगाए नारे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस में हुए टिकट वितरण को लेकर भी तंज कसा है। शर्मा ने कहा कांग्रेस में AICC नहीं, बल्कि परिवार टिकट तय करता है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में लिस्ट आने से पहले ही नकुलनाथ के प्रत्याशियों का ऐलान करना इस बात को सिद्ध करता है। वहीं अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने इंडिया गठबंधन की पोल तो खोल ही दी, बल्कि इनके हालात भी बयां कर दिए। अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कोई औकात नहीं है कह दिया है, दो कौड़ी के नेता इनसे कौन बात करेगा कहा है। शर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की अंदरूनी हालात है। 

MP की इन सीटों पर रोचक मुकाबला: कहीं चाचा VS भतीजा, कहीं जेठ VS बहू, तो कहीं समधी VS समधन के बीच होगा संग्राम, इस सीट पर भिड़ सकते हैं दो भाई

टिकट वितरण को लेकर तंज कसते हुए शर्मा ने कहा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच तलवारें खिंच गई है। कांग्रेस में सिर फुटव्वल का सिलसिला आज का नहीं बल्कि हमेशा का है। वहीं बीजेपी की पांचवी लिस्ट के सवाल पर बीड़ी शर्मा ने कहा कि सूची जल्द जारी की जाएगी, जो 94 प्रत्याशी बचे है,अच्छे उम्मीदवार मैदान में होंगे और इस बार के चुनाव में आज तक के इतिहास की सर्वाधिक ऐतिहासिक जीत मध्य प्रदेश में बीजेपी की होगी।   

कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी को बताया दिग्विजय की आंटी: कहा-जनवरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में उसे भी ले जाना

बीडी शर्मा ने कहा की कांग्रेस की जो पहली और दूसरी सूची सामने आई है, उसमे से 140 लोग अपराधों की श्रेणी में है। ऐसे घोर अपराधी जिनके उपर इनाम जारी है, ऐसे लोगों को भी कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सूची परिवारवाद की गारंटी है, क्योंकि केवल परिवार तक कांग्रेस सिमट गई है।    

VD SHRMA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus