कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक गांव में मौत का सफर भी बेहाल है। दरअसल, इस गांव में कोई मुक्तिधाम नहीं है। जिसके चलते ग्रामीणों को सड़क के किनारे अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। बारिश के चलते अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इसे लेकर कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन हर सिर्फ आश्वासन ही मिला। जिससे ग्रामीण अब थक चुके हैं।
यह पूरा मामला शहपुरा तहसील के ग्राम छपरा का है। जानकारी के मुताबिक, सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई थी। गांव में मुक्तिधाम न होने के चलते ग्रामीणों ने सड़क किनारे ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस तस्वीर को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि मौत का सफर भी बेहाल है।
ये भी पढ़ें: बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि तो सबकी आंखे हो गई नमः दत्तक पुत्री ने निभाया बेटे का फर्ज
गांव वालों ने कई बार मुक्तिधाम के लिए गुहार लगाई है। हर बार आश्वासन तो मिला, लेकिन मुक्तिधाम नहीं मिल सका। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चुनाव में मुक्तिधाम का आश्वासन मिला था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों को अंतिम संस्कार करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर बारिश के मौसम में गांव में हालत बद से बदतर हो जाते है।
ये भी पढ़ें: भोपालवासी और यात्री, पर्यटकगण कृपया ध्यान देंः राजधानी में कल टैक्सी- ऑटो सेवाएं पूरी तरह रहेगी ठप, सभी यूनियन हड़ताल पर
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें